हर क्रिकेट खिलाड़ी अपने खेल से बहुत प्रेम करता है। इसीलिए क्रिकेट खिलाड़ी जल्दी से सन्यास नहीं दे पाते हैं। लेकिन कभी ना कभी सभी खिलाड़ियों को सन्यास लेना पड़ता है। इसी कारण सन्यास के समय कई खिलाड़ी भावुक हो जाते हैं। आज हम ऐसे चार महान खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो सन्यास के समय भावुक हो गए थे।
1. कुमार संगकारा
Third party image reference
कुमार संगकारा श्रीलंका के जाने-माने क्रिकेटर रहे हैं। कुमार संगकारा क्रिकेट जगत के सफल विकेटकीपर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका की टीम की कप्तानी भी की है। कुमार संगकारा ने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कई अच्छे रिकॉर्ड बनाए थे। इन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ खेला था। लेकिन इस मुकाबले के बाद कुमार संगकारा काफी भावुक हो गए थे।
2. सचिन तेंदुलकर
Third party image reference
सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाए थे। इसीलिए सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। इन्होंने वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला था। मैच समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर को गोद में उठा लिया था। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर को कंधे पर उठाकर पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया था। लेकिन विदाई के समय सचिन तेंदुलकर काफी भावुक दिखाई दे रहे थे। उस समय सचिन की आंखें भी नम हो गई थी।
3. महिला जयवर्धने
Third party image reference
महिला जयवर्धने श्रीलंका के शानदार बल्लेबाज रहे हैं। जयवर्धने ने श्रीलंका क्रिकेट में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। पाकिस्तान की टीम के खिलाफ महिला जयवर्धने ने अपना आखरी मैच खेला था। जब महिला इस मुकाबले में बैटिंग करने आए तो उस समय सभी खिलाड़ी इनके सम्मान में खड़े हो गए। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान महिला जयवर्धने काफी भावुक हो गए थे।
4. इंजमाम उल हक
Third party image reference
इंजमाम उल हक पाकिस्तान की टीम के जाने-माने खिलाड़ी रहे हैं। इंजमाम अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ अच्छे कप्तान भी रहे हैं। इंजमाम ने अपना अंतिम मैच जिंबाब्वे के साथ खेला था। इस मैच में इंजमाम उल हक बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरते वक्त भावुक हो गए थे। दर्शक भी इंजमाम उल हक को भावुक देख कर खड़े हो गए। इतना ही नहीं दर्शकों ने इंजमाम के सम्मान में तालियां भी बजाई थी।